बिलासपुर

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की अधोसंरचना की रखी मजबूत नीव,,, राजेन्द्र धीवर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

Khabar 36 ghar Admin 6- 2023
सीपत,,,,, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का पांचवा बजट लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर के बनाया गया है इस बजट में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक अधोसंरचना की मजबूत नींव रखी गई है l इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सड़क रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है l बेरोजगारों, बुजुर्ग,महिलाओं के साथ साथ सभी क्षेत्रों में भूपेश बघेल की सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं के मूर्त रूप प्रदान किया है , भूपेश बघेल की सरकार ने साहसिक कदम उठाते हुए 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा l मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया,101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलखोले जाएंगे जैसे मूलभूत सुविधाएं की उपलब्धता सरकार की इस बजट में रहा है l

——————————————————————————–ख़बर की दुनिया में सबसे तेज ख़बर 36 गढ़ न्यूज

प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिले में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
नोट
रायपुर,दुर्ग दंतेवाडा राजनांदगांव बस्तर अंबिकापुर कोरबा सिमगा जांजगीर-चांपा आदि जगहों में नियुक्त किया जाना है

इच्छुक संपर्क करें
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
9754493341

www.Khabar 36ghar.in…..

Back to top button
error: Content is protected !!