कांग्रेस पार्टी 2018 की तर्ज पर 2023 की तैयारी में जुटी, विधानसभाओं में होंगे संकल्प शिविर,पार्टी दावेदारों की लेंगे टोह

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

रायपुर
इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस संगठन सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर आयोजित करने की तैयारी में है 2018 की तर्ज पर इन संकल्प शिविरों के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों की टोह के साथ बूथ कमेटियों से सीधे चर्चा होगी वही बूथ अध्यक्षों पार्टी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा वहीं हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत पर्दाफाश रैली के बाद शिविर आयोजित करने का विचार किया जा रहा है 2023 चुनावी एक्सरसाइज के बीच कांग्रेस संगठन सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर के जरिए फिर कार्यकर्ताओं का मानस टटोलेगा वहीं सूत्रों के मुताबिक अप्रैल के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा सकता है सुत्रों से जानकारी अनुसार संगठन में अंदरूनी तौर पर इसकी तैयारी हो रही है संकल्प शिविरों का आयोजन 2018 की तर्ज पर होगा पिछली बार विधानसभा क्षेत्रों में आजमाएं गए भूपेश फॉर्मूले ने बूथ स्तर से लेकर पीसीसी स्तर तक संगठन रिचार्ज कर दिया था जिसका फायदा छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी को 68 सीटों के साथ सरकार बनाने में कामयाब हुए जंहा 15 सालों से सुखा रहने के बाद पार्टी को भूपेश बघेल के अध्यक्षता में बंफर जीत मिली थी छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी इसी फार्मूले को 2023 में अजमाने की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है
