बिलासपुर

कुल की फातेहा में देश की एकता,अखंडता के लिए मांगी दुआ,उठे हजारों हाथ,लबों ने आमीन की सदा की बुलंद

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

@ दादी अम्मा दरगाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन,जुटे हजारों जायरीन

कुल की फातिहा में अल्लामा मौलाना हजरत अब्दुल गनी साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी

खम्हरियां न्यूज
सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के वालिदैन बेगम बी साहिबा दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां का तीन दिवसीय 35 वां सालाना उर्स का शनिवार को कुल की फातेहा के बाद समापन हुआ जंहा 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां के तीन दिवसीय सालाना उर्स में हर जाति के लोग देश के कोने-कोने से पहुंचे। उर्स के दौरान तकरीर,नात,कव्वाली का आयोजन किया गया उर्स के अंतिम दिन सुबह 8 बजे कुरआन खानी के बाद दस्तारबंदी व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इसके बाद नाते पाक से रंग की महफ़िल में अपना कलाम प्रस्तुत किया सुबह 11:30 बजे मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल गनी कादरी साहब किबला सुल्तानपुर (उप्र) ने कुल की फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी

हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल गनी कादरी का गुलपोशी दस्तार मोमेंटो से इस्तकबाल किया गया

हजरत गनी साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी। इस दौरान दादी अम्मा साहिबा के दरगाह की ओर दुआ के लिए उठे हजारों जायरीनों ने हाथ उठाकर अपने लबों से सुम्मा आमीन की सदा बुलंद की। धर्मगुरु ने उर्स में आए हुए लोगों की सेहत,कामयाबी व बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी के सलामती की दुआ मांगी इस मौके पर खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली व  सरपरस्त मोहम्मद खान दरोगा गौटिया साहब,नवाब खान साहब गौंटिया, दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान,इबरार खान, फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली,अशद खान एवं इशाक खान,मोहम्मद आरिफ सेठ,मोहम्मद नज़ीर हुसैन, महफूज़ अली, मेराज अंसारी, कासीम अंसारी, हाजी अब्दुल करीम बेग,लुतरा खादीम मोहम्मद उस्मान, रियाज अशरफी, हाजी अनवारूल हक,सै,अब्दुल गफ्फार, इंसान अली (बब्बू), लियाक़त खान, इकबाल खान,शौकत हबीबी, आबिद अहमद, अनवर कुरैशी, नजीरूद्दीन,मोहम्मद नज़र,नकुल सिंह,महावीर कश्यप,सादब ख़ान, आजाद खान,राजा खान,अरशद खान, सफकत खान स्थानीय व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे

@ देश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए

तीन दिनों तक रही जायरीनों की भीड़

कुल शरीफ के फातेहा के बाद समापन हुआ। इस दौरान कुल शरीफ की फातेहा में प्रदेश के साथ ही उप्र, बिहार,झारखंड, बंगाल,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उड़ीसा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़, जांजगीर चांपा सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या जायरीन लुतरा शरीफ आकर उर्स में शामिल हुए

जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी ने लगंर की व्यवस्था की

पूरे उर्स के दौरान 3 दिनों लंगर भोजन दोपहर एंव रात्रि में वितरण दरगाह कमेटी की ओर से किया वहीं 3 दिनों तक जायरीनों के लिए भंडारा बांटने का इंतजाम किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!