बिलासपुर

खम्हरियां क्षेत्र में सुबह-सुबह प्रभात फेरी कीर्तन मंडलियों के द्वारा निकाला जाता है

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर



खम्हरिया न्यूज आस-पास के ग्राम पंचायतों में लगातार कई वर्षों से सुबह-सुबह प्रभात फेरी कीर्तन मंडलियों के द्वारा निकाला जाता रहा है वहीं खम्हरियां-बिटकुला कीर्तन मंडलियों के सदस्यों से चर्चा करने पर बताया कि रोज इसी बहाने प्रातः 5:00 बजे से उठकर भगवान का नाम ले लेते हैं और इसी बहाने पूरे बस्ती में भ्रमण करने से शारीरिक मानसिक व्यायाम भी हो जाता हैऔर रक्त संचार भी अच्छा रहता है साथ ही प्रातः कालीन कीर्तन भ्रमण करने से शुद्ध वायु मिलता है सुबह-सुबह प्रभु का नाम ले लेने से और संकीर्तन करने से दिनभर मन कहीं विचलित नहीं होता और चित्त शांत रहता है इनके अलावा गांव वाले इस प्रभात फेरी करने वाले कीर्तन मंडलियों को प्रातः प्रातः अपनी स्वेच्छा से मुट्ठी भर चावल अन्नदान करते हैं ।लोगों का कहना है कि अन्न दान महादान है इसीलिए सभी प्रातः अन्न दान करते हैं जिसे कीर्तन मंडली एक समिति बनाकर रोज के चावलों को इकट्ठा करके उसे सार्वजनिक उपक्रमों में लोगों के हितार्थ कार्य में लगाते हैं जैसे कहीं पर चबूतरा निर्माण, तालाब का सफाई, पचरी निर्माण चबुतरा बनाना या किसी गरीबों की मदद भी करना एवं लोक संस्कृति से जुड़े हुए त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाने में उपयोग करते हैं इस प्रकार से गांव वाले अन्नदान करके आत्मिक शांति का अनुभूति करते हैं और रोज की मुट्ठी मुट्ठी भर चावल दान करने से कीर्तन मंडली समितियों में प्रतिमाह 50 से 70किलोग्राम चावल जमा हो जाता है जिसे गरीबों में जरूरतमंदों हेतु सदुपयोग हो जाता है या तो फिर किसी सामाजिक हितार्थ कार्यों में उसका सदुपयोग करते हैं बिटकुला में सुबह प्रभातफेरी निकालने वाले कीर्तन समितियों में बद्री साहू,रामचरन साहू,श्यामलाल मौवार,देव कुमार साहू तथा खम्हरियां में प्रातः प्रभातफेरी निकालने वालों में पुरूषोत्तम,महेश यादव,राम सिंह संतोष गंधर्व,राजकुमार साहू,बहोरन प्रजापति,रामधन साहू आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!