बिलासपुर

अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन अब 20 मार्च तक

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार

बिलासपुर, 13 मार्च 2023/युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति उत्साह को देखते हुए इसके ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को बढ़ाते हुए अब इसे 20 मार्च तक कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीद्ववार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। पंजीयन संबंधी प्रश्नों के लिए wm.joinindianarmy@gov.in पर तथा ऑनलाइन सीईई प्रश्नों के लिए jiahelpdesk2023@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर 79961-57222 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965213 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

समाचार
कृषि महाविद्यालय में राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की संभावनाओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
बिलासपुर, 13 मार्च 2023/बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के सभागार में 14 मार्च को सवेरे 11 बजे से ‘‘छत्तीसगढ़ राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की क्षमता एवं संभावनाएं’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. आर.के.एस. तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीबीटी-आईएलएस सलाहकार डॉ. मोहम्मद असलम, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल के सदस्य श्री आनंद मिश्रा एवं सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय केरल के उप निदेशक श्री बाबूलाल मीणा शामिल होंगे।


समाचार
निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची जारी
दावा आपत्ति 15 मार्च तक
बिलासपुर, 13 मार्च 2023/पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य में उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित लिखित चयन परीक्षा के पश्चात् प्रावीण्य सूची जारी की गई है। सूची का अवलोकन संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 15 मार्च तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में कर सकते है।

समाचार
विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को, 285 पदों पर की जाएगी भर्ती
बिलासपुर 13 मार्च 2023/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 285 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है। रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!