बिलासपुर

तहसीलदार , नायब तहसीलदार की उपस्थिति में ग्राम-अकलतरी में आयोजित हुआ राजस्व समाधान शिविर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर


हुआ त्वरित निराकरण समस्याओं का हुआ समाधान

ख़बर 36 गढ़ बेलतरा 13-03-2023

शासन के मंशानुरूप कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के आदेशानुसार एस डी एम बिलासपुर श्रीकांत वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार बेलतरा शशिभूषण सोनी , नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी की उपस्थिति में आमजनों की राजस्व संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम अकलतरी में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें आमजनों को वर्तमान राजस्व न्यायालय की प्रक्रिया , राजस्व संबंधित संशोधन भुईयाँ एवम ई कोर्ट प्रणाली , फौती , वसीयत , दानपत्र , विक्रय विलेख , उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण एवं खाता विभाजन , सीमांकन , नक्शा बटांकन , अभिलेख शुद्धता , यपवर्तन , वृक्ष कटाई , अवैध कब्जा , शोध क्षमता प्रमाण पत्र , वन अधिकार पट्टा , आर आर सी वसूली , भू-राजस्व , मिसल , अधिकार अभिलेख , बी-1 , खसरा , आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र , नकल प्रति प्राप्त करने सम्बंधित जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर आवेदकों से विभिन्न विषयों पर कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 27 आवेदनों का समाधान किया गया। न्यायालयीन मामलों के निराकरण हेतु विधिवत आवेदन पेश करने की समझाइश दी गई ।उक्त शिविर में सरपंच अकलतरी दिनेश सोनवानी , सरपंच चोरहादेवरी मनोज पटेल , पटवारी प्रियंका सिंह , सचिव अकलतरी , सचिव गढ़वत उपस्थित रहे। राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण पाकर लोगो मे हर्ष याप्त है। इसी क्रम में बुधवार 15 मार्च को ग्राम धौरामुढा में जबकि सप्ताह के प्रति शुक्रवार को तहसील बेलतरा में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!