बिलासपुर

खून में लथपथ मिली युवक की लाश ,हत्या कर शव फेका रेलवे ट्रैक पर ,जांच में जूटी तोरवा पुलिस

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 garh News in bilaspur

*खून में लथपथ मिली युवक की लाश ,हत्या कर शव फेका रेलवे ट्रैक पर ,जांच में जूटी तोरवा पुलिस*
_______________________




*बिलासपुर* /- जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका । हत्या के मामले को आत्महत्या या हादसा बनाने और साक्ष्य मिटाने की कोशिश में बदमाशों ने ऐसा किया है। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो पाई है
यह घटना शनिवार की सुबह दोमुहानी गांव के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक के शव को देखा। पहले उन्हें लगा कि युवक ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की होगी या फिर भी ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ होगा। फिर उनका ध्यान आया कि जिस ट्रैक पर लाश पड़ी है। उसमें ट्रेन का तो आना-जाना भी शुरू नहीं हुआ है। क्योंकि ट्रैक अभी पूरी तरह से बना नहीं है। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। युवक पीले रंग का टी शर्ट व ब्लैक कलर का पेंट पहना हुआ है।
————————
घटना की खबर मिलते ही तोरवा टीआई कमला पुसाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह हादसा या आत्महत्या नहीं है। युवक को मारकर यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव का परीक्षण किया, तब पता चला कि उसके सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोंट के निशान हैं। वहीं पैर में रस्सी भी लिपटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास बारीकी से निरीक्षण किया । ताकि, कुछ सबूत मिल सके। लेकिन, पुलिस को कोई सफ़लता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्यवाही मे जूट गई है।
   

Back to top button
error: Content is protected !!