पंचायत सचिवों का एकसुत्रिय मांग परिवीक्षावधि पश्चात शासकीय करण की घोषणा नहीं करने के कारण 16-3- 2023 से काम बंद हड़ताल किया जा रहा है

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ का के आदेशानुसार, मस्तूरी पंचायत सचिव संघ का काम बंद हड़ताल जारी हैं
बिलासपुर- ख़बर 36 गढ़ न्यूज 6-4-2023
पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र के सचिव ने संदर्भित विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों का बजट 2000 2324 में शासकीयकरण करने माननीय पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था किंतु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्यक्त है छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय बैठक 6-3 2023 में लिए गए निर्णय के अनुसार पंचायत सचिव के एक सुत्रीय मांग परीवीक्षावधि पश्चात शासकीयकरण के संबंध में दिनांक 15-3 2023 तक सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो छत्तीसगढ़ में कार्यरत सभी पंचायत सचिव दिनांक 16:03 2023 से सभी ब्लॉक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे वहीं यह निर्णय सचिव संघ ने लिया है जिसका पालन करते हुए जनपद पंचायत मस्तूरी के समस्त पंचायत सचिव हड़ताल पर रहे इस काम बंद हड़ताल में पंचायत सचिव संघ मस्तूरी के अध्यक्ष सतीश टंडन,सचिव राजकिशोर रात्रे, अर्जुन पटेल,रामेश्वर डहरिया, जयनारायण पाटन वार,खम्मन साहू, रंजीत खांडेकर, सरजू जयसवाल, कृष्ण कुमार लहसे, छोटेलाल निराला, राकेश डोंगरे,नंदेश करियारे, जितेंद्र नायक,गीताराम धृतलहरे, त्रियोगी नारायण उपाध्याय,विकी आनंद लहरें,संतोष साहू,लखन सुर्यवसी, रमेश पाटनवार,रमाशंकर यादव,कविंद्र साहू, रेखा पांडे, ललित पटेल आदि मौजूद रहे
इनका कहना है
राज्य सरकार ने हमारे मांगों को दरकिनार कर देने से मस्तूरी पंचायत सचिव संघ ने ब्लॉक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहने का निर्णय सचिव संघ ने लिया है
सतीश टंडन अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ मस्तूरी
