आंध्र समाज हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में “यातायात की पाठशाला” में “यातायात एवं निजात अभियान” की जागरूकता


khabar 36 garh News in bilaspur

*आंध्र समाज हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में “यातायात की पाठशाला” में “यातायात एवं निजात अभियान” की जागरूकता*
_______________________
बिलासपुर/-{ जुनैद खान }जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की मानसा के अनुसार इन संपूर्ण जिले में लगातार यातायात की पाठशाला आयोजित करते हुए विशेष कर स्कूली छात्राओं को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है l
_______________________
इस क्रम में यातायात के प्रभारी डीएसपी संजय साहू ने बताया कि आज जिला रोड सेफ्टी सेल प्रभारी यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे एवं उनकी टीम के आरक्षण भुनेश्वर एवं रोशन के द्वारा आंध्र समाज हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया।
_______________________
इस पाठशाला में सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे के द्वारा विद्यालय के लगभग 360 छात्राओं एवं स्टाफ को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया l तथा सड़क पर चलने के नियम, यातायात संकेत ,सड़क दुर्घटना के कारण निवारण गुड सेमी रिटर्न,नवीन मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक की नशा विरोधी मुहिम “निजात” के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई।
_______________________
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ भी दिलाई गई l संस्था के प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए यातायात के इस अभियान को विद्यार्थी पर के लिए विशेष लाभप्रद बताया
