सीपत

एनटीपीसी सीपत में सियाराम कंस्ट्रशन ठेकेदार के कर्मचारी बेहोश होकर गिरा, इलाज के दौरान मौत

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 16 जनवरी 2024:- एनटीपीसी सीपत में कार्य कर रहे सुखदेव गोंद,पिता चमारु,गांव संकर निवासी, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी वे मेसर्स सियाराम कंस्ट्रशन के द्वारा सीएचपी स्टेज- II के हाउसकिपिंग में सविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे आज लगभग 12.40 बजे TP 21 से नीचे वे दोपहर के भोजन के लिए आए जहां वे अपने सहकर्मियों के साथ मुँह धो रहे थे तभी अचानक वे मूर्छित हुए और जब वो मूर्छित होकर गिर रहे थे तो उन्हें वहाँ खड़े सहकर्मी ने पकड़ा तत्काल उसे प्राथमिक उपचार केंद्र में ले जाकर चिकित्सीय जांच के बाद टाउनशिप अस्पताल लाया गया जहां उन्हें डॉक्टर के द्वारा सीपीआर दिया गया, लेकिन वे जीवित नहीं रह पाए मृत्यु के कारण का गंभीर हृदय आघात का अनुमान लगाया जा रहा है इसकी जानकारी सीपत पुलिस, संबंधित अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को दी गयी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में मृत शरीर को पोस्टमार्टम तथा अंतिम क्रिया के लिए भेज दिया गया एजेंसी के द्वारा उनके आश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है यह जानकारी प्रवीण रंजन भारती जन संपर्क अधिकारी एनटीपीसी सीपत ने दी

Back to top button
error: Content is protected !!