बिलासपुर

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)


अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

17 अप्रैल से तीन पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ 09 अप्रैल 2023/

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीयन कर चुके आवेदकों के लिए ऑनलाईन परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। आवेदक अपने प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाईन परीक्षा 17 से 21 अप्रैल एवं 24 से 26 अप्रैल 2023 तक निर्धारित है। यह ऑनलाईन परीक्षा 3 पालियों में आयोजित होगी। जिसके लिए भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आवेदकों के लिए भिलाई में पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, बिलासपुर में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बोदरी एवं रायपुर में पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल कंपलेक्स, संत रविदास वार्ड नं. 70 सरोना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर सभी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।



डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश 30 अप्रैल तक
बिलासपुर, 10 अप्रैल 2023/

जिले में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द, गोढ़ी, वेदपरसदा और गोबरीपाट में के.जी.-1 में शिक्षा के अधिकार के तहत् रिक्त सीटों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शिक्षा के अधिकार के तहत् आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके लिए आवेदन संबंधित नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल खम्हरिया, विकासखंड-तखतपुर, शासकीय हाईस्कूल गोढ़ी, विकासखंड-बिल्हा, शासकीय हाईस्कूल वेदपरसदा, विकासखंड-मस्तूरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट, विकासखंड-कोटा को प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही शासन कोटा से कक्षा के.जी-1 से 8वीं तक रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन समग्र शिक्षा कार्यालय, कक्ष क्रमांक-21, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश हेतु गरीबी रेखा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। इसी प्रकार शासन कोटा से प्रवेश हेतु गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता और मातृ-पितृहीन छात्र/छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे। अन्य शर्तें जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर कार्यालय एवं नोडल अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

महामाया रेसीडेंसी आवासीय सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 18 अप्रैल तक
बिलासपुर, 10 अप्रैल 2023/विकासखण्ड बिल्हा के सेंदरी स्थित महामाया रेसीडेंसी आवासीय सहकारी समिति मर्या. की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सी.पी. बाजपेयी द्वारा किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 18 अप्रैल 2023 तक कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!