नशे के विरुद्ध कार्यवाही से,6 किलों ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपी पकड़े गए
ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 11 अप्रैल मंगलवार 2023
बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ लगतार करवाही जारी है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की बिलासपुर में लगातार हो रही नशे के विरुद्ध कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में है या अवैध कार्य बंद कर चुके है इसीलिये बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी खरीदी बिक्री के लिए कमरा किराया में लेकर कर रहे थे सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना तारबहार ACCU और RPF_CIB(DW)की टीम को रेलवे स्टेशन बिलासपुर पार्सल गेट के पास स्थित साईं मंदिर के पास तीन संदिघ व्यक्ति मिले जो आदिल खान पिता अफजल खान गणेश नगर व्यक्ति के घर में किराये से रह रहे थे आदिल खान के घर को आज़ाद आलम उत्तर प्रदेश ने किराए पर लिया था जहा राजू कुमार पिता गोपीचंद शाह आयु 28 वर्षा सा गौखुला थाना सीकlरपुर जिला पश्चमी चम्पारण (बेतिया )बिहार ,अमित कुमार पिता अनिल प्रसाद लोनिया आयु 22 वर्ष ,जयसिंहपुर बिहार ,संजय पटेल पिता सत्येंद्र पटेल ,आयु 19 वर्ष बरदेही बिहार तीनो व्यक्ति से पुछ ताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताएं जिनके कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया पुछ ताछ करने पर मादक पदार्थ बिकरी करने के लिए किसे मिला इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध मैं महतपूर्ण जानकरी मिली है इस संबंध में तकनीकी जानकरी एकत्र की जlरही है इस कार्यवही में थाना प्रभारी तारबहार निरीक्षक मनोज नायक ,ACCU निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव RPF/CIB(DW) बिलासपुर टीम निरीक्षक कर्मपाल सिह गुर्जर एवम अन्य सामिल रहे