मुंगेली

मुंगेली में चोरों ने जिला जज,  शिक्षक दो अन्य घरों को निशाना बनाते जेवर सहित 30 लाख रुपये से अधिक की चोरी

जज के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों को चोरों ने पहले ही तोड़ दिया

Mohammad Nazir Hossain chief editor mugali

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ मुंगेली :  मुंगेली जिला के पाश इलाके पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने जिला जज, एक शिक्षक और दो अन्य घरों को निशाना बनाते हुए 30 लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में सोने के कीमती जेवरात और नगदी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर माल लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि चोर कॉलोनी में देर रात दाखिल हुए और चार अलग-अलग घरों में घुसे।
सबसे गंभीर बात यह रही कि जिला जज के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों को चोरों ने पहले ही तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। हालांकि, कुछ अन्य घरों में लगे कैमरों में चोरों की हरकतें कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।

इस घटना के बाद जज बंगले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग नाम मात्र की होती है, जिससे असामाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।  

Back to top button
error: Content is protected !!