सरकंडा पुलिस ने पकड़ा आरोपी सुने मकान लिंगियाडीह में 70,000 हजार सोने-चांदी चोरी का मामला


khabar 36 garh News in

- सरकंडा पुलिस द्वारा पकड़ा गया चोरी का आरोपी
- आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद
- सुना मकान देखकर किया था चोरी नाम आरोपी
प्रकाश यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार चौक लिंगियाडीह सरकंडा

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज संरकडा पुलिस ने प्रार्थी मृत्युंजय प्रसाद निवासी राम कृष्ण नगर मोपका ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मां और बहन रिश्तेदारों से मिलने राजकिशोर नगर गया हुआ था मकान को सुना पाकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसके घर से सोने-चांदी के जेवर करीबन ₹70000 को चोरी कर लिया था अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला है कि लिंगियाडीह निवासी प्रकाश यादव घटना के समय प्रार्थी के मकान के आसपास घूमते देखा गया है कि संदेही को पूछताछ हेतु पकड़ा गया प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किया तथा प्रार्थी के घर से चोरी किए कान के 1 जोड़ी सोने के टॉप्स ,1 जोड़ी पायल,सोने का लॉकेट कुल कीमती ₹70000 को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341