बिलासपुर

स्कूल वैन चालक दीपक की बेरहमी से हत्या,चकरभाटा थाना का मामला

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 16 अप्रैल 2023

बिलासपुर– चकरभाटा होटल सेंट्रल पॉइंट के पीछे स्कूल वैन चालक की बेरहमी से हत्या के मामले को सुलझने में पुलिस को सफलता मिली है मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मौसेरे भाई ने प्रेमिका के साथ मिलकर ही भाई की हत्या कर दी थी हत्या से पहले पुलिस से बचने के लिए आरोपी टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखा करता था इस मामले में पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई उसकी प्रेमिका और अन्य को गिरफ्तार किया है गैरतलब है कि चकरभाटा स्थित होटल सेंट्रल पॉइंट के पीछे एक अज्ञात लाश मिली थी पुलिस मौके पर पहुची तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले और एक हाथ का पंजा भी काट कर अलग कर दिया था मौके से शराब की बोतल भी बारामद की गई थी इस मामले को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एस.एस.पी राजेंद्र कुमार जायसवाल को मामले में जांच कर आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए ACCU टीम और थाने की टीम मौके पर पहुच कर शव की शिनाख्त दीपक यादव पिता परदेसी यादव 30 साल निवासी मकान नंबर 17 वार्ड नंबर 48 चौबे कॉलोनी अटल आवास नया सरकंडा के रूप में कि मृतक पेशे से ड्राइवर था मृतक के संबंध में आसपास पूछ्ताछ की जा रही थी कि घटना स्थल पर ही घटना में प्रयुक्त खून से लथ पथ बियर बातल पडा मिला बियर बोतल के पंजियन
नंबर से बियर बोतल की बिकरी स्थान का पता लगाया गया बियर बोटल व्यापार विहार स्थिति शराब दुकान से खरीदा गया था जानकारी मिली शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध की पहचान की गई एव संदिग्ध की जानकरी एकत्र की गई जो पता चला की संदिग्घो का संबंध मृतक से है सरकंडा अटल आवास की ललिता यादव जो अपने पति को छोडकर रह रही उसका संबंध आरोपी दुर्गेश यादव से था लेकिन दुर्गेश यादव को ललिता यादव का किसी और से बातचीत करना पसंद नहीं था इस बात से दुर्गेश काफी नाराज रहता था अपने मौसेरे भाई मृतक दीपक यादव के बीच संबंध होने की बात पर ललिता से झगडा भी हुआ था और मृत दीपक यादव को जान से मार दूंगा कह कर धमकी भी दिखाता था इस बात को लेकर काई बार दीपक और आरोपी दुर्गेश यादव के बीच झगडा भी हुआ था दीपक के नहीं मन्ने पर दुर्गेश अपनी प्रेमिका ललिता के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिग तैय्यर की साथ ही घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखा करते थे
14 अप्रैल की शाम दीपक को दुर्गेश नूतन चौक में मिला जो अपने साथ कंपनी की मारुति ब्रेजा गाड़ी में बैठ कर व्यापार विहार ले आया यहां से अपने दोस्त हाइड्रा क्रेन ऑपरेटर मनोज यादव को साथ मिलकार शारब पिलाने का झांसा देकर दीपक यादव को साथ लेकर पहले व्यापार बिहार शराब दुकान से बियर व अन्य सामान खरीद कर ब्रेजा गाड़ी में चकरभाटा पहुंचें यहां पर सूनसान इलके में गाड़ी खड़े कर दुर्गेश यादव व मनोज यादव दोनो ने मिलकर मृतक को शाराब पिलाकर उसी बियर बोटल गाड़ी में रखें धारदार पेचकश व घाटस्थल के पास पड़े सेनेटरी पत्थर से वार कर हत्या कर दी घटना के बाद शव वही छोड़कर भाग गए दुर्गेश यादव ने उपरोक्त घाटना की जानकरी अपनी प्रेमिका सह आरोपी ललिता यादव को दी मामले में पुलिस ने तमाम सबूतों और ब्यान के आधार पर तीनो को हिरासत में ले लिया है

Back to top button
error: Content is protected !!