मामूली विवाद मे जान से मारने की कोशिश, दो आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 16 अप्रैल 2023
बिलासपुर– कोटा
कोटा ग्राम टांडा में कुर्मी समाज की बैठक अयोजित की गई थी जिसमें ग्राम दवैया बेलपान व अन्य आसपास के गांव वाले बैठक में आए बैठक समाप्ति के बाद धवैय्या के हरिशंकर कश्यप उसके साथी गाली देते हुए जा रहे थे गाली गलौज सुनकर दीपक कौशिक द्वारा गाली गलोज करने से मना करने पर आरोपियो द्वारा दीपक कौशिक का कालर पकड़ कर झूमा झटकी करने लगे झूमा झटकी को देखकर अमित कुमार श्रीवास व अमृत कुमार श्रीवास के द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा तैश मैं आकार धार दार हथियार से हत्या करने की नीयत से अमृत कुमार श्रीवास एव अमित कुमार श्रीवास को मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया मारपीट से अमीत श्रीवास एव अमृत कुमार श्रीवास के पसली पीठ हाथ एव उंगली में गंभीर चोट आई है अमृत कुमार श्रीवास की मोटरसाइकिल डीलक्स सीजी 10 बीजी 8391 को आग लगा दिया गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरlन आरोपी मनोज कुमार हरिशंकर कश्यप को 24 घंटे के अंदर गिराफ्तार कर लिया गया है तथा मामले का मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है