शादी का झाँसा देकर नबालिक को भगा दुष्कर्म किया,कोनी पुलिस ने नाबालिग को बारामद कर युवक को किया गिरफ़्तार

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 19 अप्रैल 2023
बिलासपुर-: कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोनी निवासी परिवार ने थाने में अपनी नबालिग लड़की को अज्ञात अरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर थाना कोनी ने धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा मामले को गंभीरतापूर्वक देखते हुए मामले को तत्काल निराकरण कर अपहत बालिका को बारामद कर आदेशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी कोनी उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा के कुशल नेत्रत्व में बालिका एव अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी जो विवेचना के दौरन मुखबिर से सूचना मिली की प्रकरण का आरोपी ने बालिका को लेकर बिलासपुर से सेंदरी आने वाला है सूचना पर पुलिस टीम बिलाशा ताल कोनी रवाना किया गया जहां मुखबिर सूचना के आधार पर बालिका को साहिल सुनहले उर्फ (नानू )के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया पूछताछ पर बालिका द्वारा आरोपी साहिल सुनहले उर्फ (नानू) द्वारा पीड़िता को नबालिग होने के बावजूद जानते हुए पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाकर रायपुर ले गया जहां रायपुर में किराए का मकान लेकर शाररिक संबंध बनाना बताई जिस पर आरोपी साहिल सुनहले उर्फ (नानू)को धारा 363 366 376 (ढ) भादवि 4.6 पाक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है