बिलासपुर

जुए फड मे सिरिगिट्टी पुलिस का छापा 8 जुआरियो को किया गिरफ्तार कब्जे से 11950 रुपये और ताश पट्टी जप्त

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 19 अप्रैल 2023


बिलासपुर– सिरगिट्टी थाना जिले में जुआ और सट्टटे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इस क्रम में थाना सिरगिट्टी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गोविंद नगर पुष्पा सदन के पीछे आम जगह पर कुछ लोग रुपये पैसे का दाव लगाकार हार जीत का जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मौके में छापामारी कार्यवाही कर 8 जुवारियो आशीष डेहरिया पिता श्यामलाल 22 वर्ष अर्जुन कोरी पिता निर्मल कोरी 25 वर्ष अजय साहू पिता कार्तिक राम साहू 32 वर्ष लालू सिंह उर्फ चरण पिता चंद्रपाल सिंह 26 वर्ष सुधीर यादव रामगोपाल यादव सूरज यादव पिता रामखिलावन 20राकेश साहू छोटू पिता स्व.दशरथ यादव 28 वर्ष सभी निवासी नयापारा सिरगिट्टी को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर पकड़ कर थाना लाकर आरोपियों के क़ब्ज़े से 52 पत्ती ताश व नगद रकम 11950 जप्त कर अरोपियो के खिलाफ 3(2) छत्तीसगढ़ जुआं अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पौरुष पुरे प्रा.आरक्षक शोभित केवट आफाक खान आरक्षक वीरेंद्र साहू संजय यादव अशोक कोरम की अहम भूमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!