धनुहारपारा कुकदा स्कूल में मनाया गया पढ़ई तिहार

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

कुकदा– ख़बर 36 गढ़ न्यूज 25 अप्रैल 2023 :- शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में अंगना म शिक्षा 3.0 के अंतर्गत आज पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बालवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे और आसपास के 5 से 6 आयु वर्ग तक के बच्चों को उनकी माताओं के साथ विद्यालय में आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में आमंत्रित माताओं को एक्टिव मदर कम्युनिटी की माताओं और शिक्षकों के द्वारा बच्चों के शारिरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा शिक्षण, गणित शिक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया घर में ही उपलब्ध संसाधनों से बच्चों को खेल खेल में ग्रीष्म कालीन अवकाश में कैसे सीखा सकती हैं उनकी जानकारी प्रदान किया गया । सपोर्ट कार्ड के माध्यम से बच्चों की सीखने की स्तर का आसानी से जांच किया जा सकता हैं । विद्यालय में अलग अलग काउंटर बनाकर बच्चो के साथ अलग अलग गतिविधि जैसे संतुलन बनाकर चलना, कूदना, एक समान वस्तुओं का मिलान, रंगों की पहचान, गिनना, अक्षर पहचान और मिलान जैसे गतिविधियों से बच्चों को घर में कैसे सीखा सकती हैं बतलाया गया । साथ ही गुड हैबिट अच्छी आदतें के बारे में बताया गया। साथ ही सेल्फी विथ ए एम सी पर फोकस किया गया । इस अवसर पर शिक्षक चरण दास महंत, शिक्षिका श्रीमती चन्द्रिका मिरी, प्रधानपाठक बसंत कुमार जाय सवाल तथा एक्टिव मटर कम्युनिटी से श्रीमती सती बाई धनुहार, श्रीमती ममता बाई मरकाम, श्रीमती सोना बाई पटेल, श्रीमती रुक्मणि बाई पटेल, श्रीमती तेरस बाई धनुहार, श्रीमती खुशी बाई धनुहार, श्रीमती बुधवारा बाई, श्रीमती अमृत बाई मरकाम सहित बालवाड़ी और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा सारथी कु राधिका साहू का अहम योगदान रहा ।
