बिलासपुर
पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत तारबहार थाने का मामला

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट khabar 36garh News 26/4/ 2023
बिलासपुर-तारबहार थाने में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का मामला सामने आया है वर्ष 2022 में दर्ज 420 के मामले का आरोपी की मौत हो गई मामले मे जांच के दौरन पुलिस ने आरोपी श्याम मोहिद्दीकर को मंगलवर को रायपुर से पकड़ कर बिलासपुर लाया गया था जिसका बुधवार सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई मृतक श्याम मोहितिकर ने जमीन पंजियन और वाहन दिलाने के नाम पर दीपक कुमार बहरा से पौने चार लाख रुपये की ठगी की अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल तारबहार थाना पंहुचे और मामले की जांच शुरू की