बिलासपुर
6 वर्षीय बच्चे की तालाब में मिली तैरती हुई लाश,घटना के संबंध में रतनपुर पुलिस कर रही जांच 2 दिन से था लापता

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट खबर 36गढ़ न्यूज 26 अप्रैल 2023
बिलासपुर– रतनपुर थाना के ग्राम पंचायत उमरिया दादर के सओत्ता मुड़ा तालाब में आज एक बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं क्षेत्र में मिली जानकारी के अनुसार धनीराम यादव पिता रामचरण यादव का पुत्र समीर यादव 6 वर्ष 24 अप्रैल को लगभग 12:00 बजे से ही लापता था सुबह करीब 8:00 बजे ग्राम वासियों ने देखा कि कोई बच्चे का शव तालाब में तैरती हुई दिखाई दे रही है जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई जहां मौके पर रतनपुर पुलिस पहुंच कर शव के पंचनामे करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया वहीं बच्चे की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है फिलहाल रतनपुर पुलिस ने बच्चें के डूब कर मौत होने की संभावना जताई जा रही है
