खराब खड़ी ट्रेलर को चोरों ने बनाया निशाना,पार्ट्स चोरी करने वाले चारो आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने किया की गई कार्यवाहीं

Mohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट khabar 36garh News
बिलासपुर– मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीघाट में अरपानदी पुल के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक ट्रेलर वाहन खराब हो गई थी वहीं पर खड़ी थी जो रात्री में अज्ञात आरोपियो द्वारा वाहन का सामान चोरी करने की ट्रेलर वाहन मालिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने पर मस्तूरी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्घ कर अज्ञात अरोपियों की पतासाजी के दौरान सीसीटीवी फुटेज के मध्यम से संदेही आदर्श कुर्रे आदित्य बर्मन शक्ति कुमार देहरे एव दीपक दास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर चोरों के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिन्हें बारिकी से पूछताछ करने पर अरोपियो द्वारा ट्रक के सामन को चोरी करना क़ुबूल किया गया जहां ट्रक वाहन का दो नग टायर रिंग सहित एव एक नग बैटरी को आरोपियों द्वारा अपने घर में से निकालकर बरामद कराये चारो आरोपी को मस्तूरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हीरासत में भेजा गया