

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ न्यूज

बिलासपुर:- जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश अनुसार पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 1 एस आई 4 ए एस आई 15 हेड कांस्टेबल सहित 20 लोगों को अस्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख दर्शायें स्थान पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर पदस्थ किया जाता है वहीं जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि में जिला के पुलिस महकमे मे फेरबदल करते हुए 1 एसआई 4 एएसआई 15 हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल शामिल जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किए
