बिलासपुर

महिला बुज़ुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने 72 घंटे में किया गिरफ़्तार

MyMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट खबर 36 गढ़ न्यूज 28 अप्रैल 2023



महिला बुज़ुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने 72 घंटे में किया गिरफ़्तार


बिलासपुर– बिते दिनों कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में एक महिला बुज़ुर्ग की घर में घुसकर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी जो मामले के जाँच में जूटी कोटा पुलिस ने 72 घंटों मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है कोटा पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार 24अप्रैल को मानपुर निवासी बुजुर्ग महिला रूपा जगत पति स्वर्गीय मोहन जगत 65 वर्षीय की खून से लथपथ लाश उसके घर के आंगन मिली थी जिसे पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था मौके पर पंहुची पुलिस ने जाच शूरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी की पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था इसी दौरान पुलिस आस-पास के संदेहियों पर निगाहें बनाया गया था जिन्हें संदेह भागबली यादव पिता शिवचरण यादव 21 साल की गतिविधियों के बारे में पता चला कि जो डॉग एस्कोड कहा आने जाने की जानकारी जुटा रहा था पुलिस संदेह समझकर उसकी तलाश की जो पास के जंगल में मिला जिससे शक्ति से पूछ्ताछ करने पर उसे हत्या करना कबुल किया और बताया की मृतिका रूपा जगत रोज रोज के शराब मगाने से तग था नहीं लाने पर बहुत गाली-गलौज करने लगी और अपमानित की जिससे परेशान होकर आरोपी ने शराब पीकर मृतिका को मारने का निर्णय कर घर पहुंचा जिसे दीवार फांद कर घर में घुसा और फ़िर विवाद करते हुए ईंट से मार कर नीचे गिराया फ़िर पत्थर से वार कर उसने हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गया मामले में पुलिस ने तमाम सबूत हासिल कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर हीरासत में भेजा दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!