जिला एवं सत्र न्यायालय में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन,कक्ष का भूमि पूजन एवं शिलान्यास
ByMohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar news
समाचार
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 30 अप्रैल 2023/
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन, अधिवक्ता कक्ष एवं अभियोजन कार्यालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल, न्यायधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो जज जिला बिलासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया कि जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में नवीन विस्तारित न्यायालय भवन का निर्माण पूर्ण होने पर भविष्य में पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को सुविधा होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल द्वारा कनिष्ठ अधिवक्ताओं को कानूनी विषयों का निरतंर अध्ययन करने तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करने तथा उनसे मार्गदर्शन लेने की बात पर जोर दिया गया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा आभार प्रदर्शन सुश्री संघरत्ना भतपहरी, विशेष न्यायधीश (एट्रोसिटी) बिलासपुर के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री सचिन सिंह राजपूत, न्यायाधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर, माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश मोहन पाण्डेय, न्यायधीश छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर, श्री रमाशंकर प्रसाद, प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर, श्री सौरभ कुमार, कलेक्टर बिलासपुर, श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री चन्द्रशेखर बाजपेयी, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर, श्री गोविन्द राम मिरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बिलासपुर, जिला न्यायालय बिलासपुर में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी, श्री विरेन्द्र प्रकाश गौरहा, लोक अभियोजक बिलासपुर, श्री एस एल पटेल, उप संचालक लोक अभियोजन बिलासपुर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।