बिलासपुर

जनदर्शन में आमजनता की सुनी गई समस्याएं

ByMohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar news


ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग की
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ 2 मई 2023 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी होने की जानकारी देते हुए गणेश चौक खपरी से अरपा नदी पुल तक पक्की सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया। इसके लिए सीईओ जनपद मस्तुरी को निर्देशित किया गया। ग्राम छतौना के किसानों ने बताया कि ग्राम आमाबुड़ा क्षेत्र में अरपा नदी में जल व्यपवर्तन योजना के तहत डेम बना हुआ है, जिसमें उनकी कृषि भूमि डूब गया है। किसानों द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी कार्यवाही होने की जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। इस पर कार्यवाही के लिए एसडीएम कोटा को निर्देश दिया गया। तिफरा निवासी श्रीमती मीना साहू ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी देते हुए रोजगार देने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया। ग्राम नगोई जिनवासी श्री श्यामनंद साहू ने अपने कृषि भूमि के लिए पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। एसडीएम तखतपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। सरकण्डा निवासी श्रीमती पार्वती मानिकपुरी और श्रीमती सविता वंशकार ने मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कंचनपुर निवासी श्री रियाज अहमद जुनजानी ने आंधी तूफान से फसल खराब होने की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा उनकी फसल की जांच कर प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया है, फिर भी क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया। नगर पंचायत बिल्हा निवासी श्रीमती हेमा देवी ने सीसी रोड निर्माण में आपत्ति जताते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक-10 में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो उनकी निजी भूमि से गुजर रही है। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमओ बिल्हा को निर्देशित किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!