चोरों के हौसले बुलंद अकेले घर में सो रहे व्यक्ति की मौजुदगी में 3 लाख 50 हज़ार की चोरी एक लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पार

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)
संकरी थाना के अंतर्गत का मामला 3 लाख 50 हज़ार की चोरी एक लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पार
जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 25 अप्रैल 2023
बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम हाफा के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया है जहां दबे पांव घुसकर चोरों ने 350 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है बात यह की चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि जब घर में चोरी की घटना हुई तो वहां परिवार का एक सदस्य सोया हुआ था लेकिन चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी मामले में सोमवार को हापा निवासी प्रार्थी अजय कुमार मिश्रा ने सकरी थाना में घटना की शिकायत करते हुए बताया हैं कि वह परिवार सहित्य भतीजे संदीप मिश्रा के साथ उक्त घर में रहता है उनके परिवार के बाकी सदस्य 20 अप्रैल से अयोध्या गए हुए हैं जहां प्रार्थी अजय कुमार मिश्रा घर में अकेले रह रहा था रविवार रात प्रार्थी खाना खाने के बाद सोने चला गया था इसी बिच सुबह 4:00 बजे सोकर उठा तो देखा की घर का पूरा समान बिखरा हुआ है और घर का मेन दरवाजा बlहर से बंद है प्रार्थी ने देखा की घर की अलमारी घर के बाहर खुला हुआ पड़ा है वही जब घर की प्रार्थी ने तलाश ली तो घर में रखे सोने के दो नाग मंगलसूत्र सोने के तीन जोड़ी टॉप सोने के एक अंगुठी कुल 4 तोला तथा तीन जोड़ी चांदी का पायल 10 जोड़ी चांदी का कंगन पंlच जोड़ी चांदी का बिछिया 13 नग चांदी का सिक्का कुल 96 तोला.सोना चांदी के जेवर कुल कीमत तकरीबन 2.50.000 लाख रूपए सहित ₹1 लाख नगद रकम घर से गायब राशि के अनुसार चोरों ने घर के मुखय दरवाजे की चिटकिनी खोलकर घर में प्रवेश कर घर में 3 लाख 50 हज़ार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है बहरहाल इस पूरे मामले में सकरी पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच में जुट गई है