नाबालिक वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाहीं

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36 garh
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 9 मई 2023
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के आदेश अनुसार नाबालिक वाहन चालकों पर आज विशेष चेकिंग अभियान यातायात पुलिस द्वारा की गई यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू से ने इस संबंध में बताया कि-आज संध्या को शहर के तमाम क्षेत्रों से ऐसे नाबालिक वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के आदेश के अंतर्गत थाने में नाबालिक वाहन चालको के वाहन ला कर कार्यवाही की गई जिसमे 19 नाबालिक वाहन चालकों एवं अन्य धाराओं में कुल 97 वाहनों पर कार्यवाही की जा कर 39,200-/ प्रशमन शुल्क काटा गया। *आज की कार्यवाही यातायात नियमों का पालन कराए जाने एवं संभावित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई एवं यातायात पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी भी स्थिति में अपने नाबालिक सदस्य को वाहन चलाने की अनुमति ना देवे अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन कठोर कार्यवाही की जाएगी
🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦