कलेक्टर ने किया प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 15 मई 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मतगणना स्थल, राजनीतिक दलों के लिए आवागमन, आगमन-बर्हिगमन, बेरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के लिए पार्किंग और बनाये गये रोड मेप का निरीक्षण किया और सुझाव दिया कि वाहनों के आने जाने में किसी तरह की समस्या न हो। इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस विभाग और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे
