बिलासपुर

शहीद वीरनारायण ने छत्तीसगढ़ की जनता में देशभक्ति का किया संचार : शुक्ला

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़ न्यूज

महाविद्यालय परिवार ने उल्लेखनीय कार्यों को किया याद , आदर्शों को आत्मसात करने हुए संकल्पित

खम्हरिया :— वैदिक महाविद्यालय सीपत में शनिवार को शहीद वीरनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों व योगदान को याद किया गया। कॉलेज प्रबंधन के सीईओ अभिनव शुक्ला ने कहा कि आजादी का अलख जगाने वाले शहीद वीरनारायण सिंह को सोनाखान का हीरा बताते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने गरीब व आदिवासी जनता की भलाई और ब्रिटिश सरकार की गुलामी से देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान से ही आज हम आजाद हवा का सांस ले रहे है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में देशभक्ति का संचार किया है। सचिव अशोक श्रीवास ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने गरीबो को भूख से बचाने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया। अन्य वक्ताओं ने भी उनके अन्याय के खिलाफ संघर्ष मातृभूमि के प्रति समर्पण व बलिदान को हमेशा याद किए जाने का आह्रान किया। इस अवसर पर प्रबंधन के इमरान अली प्रो हिमांशु गुप्ता सहायक प्राध्यापक रामकुमार पटेल प्रो संतकुमार रात्रे प्रो राजेंद्र सिंह क्षत्रिय प्रो रामेश्वर साहू प्रो रूखमणी चौधरी सुरेश बिंझवार सहित अन्य प्राध्यापक व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!