अंबिकापुर
बिहार के सासाराम में मिली अंबिकापुर की लापता छात्राएं

Khabar 36 Garh news Ambikapur chattisgarh

बिहार के सासाराम में मिली अंबिकापुर की लापता छात्राएं
गोल्डी खान की रिपोर्ट
अंबिकापुर सेंट्रल स्कूल की दो छात्र 25 अक्टूबर की सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली और लापता हो गई जिसका नाम आयुषी सिंह भगत और साक्षी लकड़ा था जोकी अंबिकापुर के केंद्रीय विद्यालय में एक साथ पढ़ाई करते थे और दोनों एक साथ ही लापता हो गए थ जिसका कोई भी पता नहीं लगापा रहे थे फिर दोनों छात्रों की खोज बिन मैं जुटी पुलिस को दोनों छात्राएं को बिहार के सासाराम में चाइल्ड लाइन में मिली उन्हें आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा था पुलिस ने दोनों छात्रों आयुषी सिंह भगत और साक्षी लकड़ा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है