पुलिस अधीक्षक से मीना अडिल ने की सौजन्य मुलाकात, निजात कार्यक्रम की सराहना

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

नशा मुक्ति अभियान पर चलाएं जा रहे निजात कार्यक्रम को मीना अडिल ने की सराहना प्रशंसा
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना अडिल ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात कर बिलासपुर जिला के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में निजात कार्यक्रम को बहुत बेहतरीन तरीके से चलाया जा रहा वहीं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों पर यह एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है कि नशा कर गाड़ी वाहन ना चलाएं इससे दुर्घटना होने पर खुद की जान एवं किसी और लोगों की जान को खतरा होता है इसलिए स्वंयम सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें साथ ही कांग्रेस नेत्री मीना अडिल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिले में चल रहे निजात कार्यक्रम पर आभार व्यक्त की इस अवसर पर श्रीमती रीता भारती, श्रीमती राजश्री भारती एम चंद्रशेखर रेड्डी, दिनेश सुर्या आदि मौजूद रहे