बिलासपुर

ट्रेफिक पुलिस की राॅगं साईड वाहनों से 40,700 की गई वसूली

ByMohammad Nazir Husain chif editor

जुनैद खान बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज

बिलासपुर- खब़र 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के ट्रैफिक सुधार के निर्देश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा मो व्ही एक्ट के अंतर्गत निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज रॉन्ग साइड वाहन चलाकर, सही दिशा में चलने वालों को बाधा डालने एवं दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर आज विशेष रूप से कार्यवाही का निर्देश पर सभी बीट टैंगो अधिकारियों द्वारा आज समय 17:00 से 21:00 तक कार्यवाही करते हुए कुल 86 रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर कार्यवाहीं कर कुल 112 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण में ₹40700 प्रशासन शुल्क काटा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!