बिलासपुर सीपत

एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in


बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 72304 मेगावाट है। कंपनी विद्युत उत्पादन के साथ ही नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बालिकाओं के शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता रहा है। इसी क्रम में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी सीपत में दिनांक 18 मई 2023 से 15 जून 2023 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का शुरुआत 18 मई 2023 को कला निकेतन सभागार में परियोजना प्रभावित 36 गाँवों में से 32 गाँवों के 51 विद्यालयों के 10 से 12 वर्ष के 120 चयनित बालिकाओं के पंजीकरण के साथ किया गया। बालिकाओं को उनके ग्रामों से लाने हेतु बस और जीप की व्यवस्था किया गया जिसमें बालिकाएँ अपने परिजनों के साथ एनटीपीसी तक आईं। पंजीयन के समय ही बालिकाओं को पहचान पत्र, यूनिफ़ार्म किट एवं पाठ्य सामग्री प्रदान किया गया। बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का औपचारिक शुभारंभ 19 मई 2023 को किया जाएगा। बालिका सशक्तिकरण अभियान चार सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है, जिसमे बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में योगा, ड्राईंग पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो, मनोरंजनात्मक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का अध्ययन कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा दोपहर 12.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं को अपनी शुभकामनाएँ दी। इस दौरान श्री एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक(सीपत), श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्रीमती अर्चना पुजारी, उपाध्यक्षा संगवारी महिला समिति, प्रतिभागी बालिकाएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!