बिलासपुर सीपत

सीपत पुलिस द्वारा निजात आभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की गई कार्यवाहीं

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

00 रामप्रसाद सतनामी पिता नान्हू सतनामी उम्र 65 साल निवासी बिटकुला हरदुली पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर,,,,,,,

जप्ती 04 नग हरे पौधे पतीदार मादक पदार्थ गांजा सीलबंद कपड़े में वजन 2.10 किलोग्राम कीमती 15000

बिलासपुर खम्हरियां न्यूज:- सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिटकुला हरदुली का यह मानना है जंहा जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह(ips) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक विशेष किशोर पुलिस इकाई श्री सीडी लहरें के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना सीपत के द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान ग्राम हरदुली पारा बिटकुला में राम प्रसाद सतनामी नामक व्यक्ति अपने घर मे अवैध मादक पदार्थ गाजा का हरे भरे पौधे बिक्री करने के नियत से अपने बाड़ी में उक्त संबंध में व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा हरे भरे पौधे रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया

00 आरोपी के विरुद्ध 20 (A) NDPS Act के तहत की गई कार्यवाही।
अपराध क्रमांक- 341/23 धारा 20(A) NDPS Act

निरी. श्री हरीशचंद्र टांडेकर उनि श्री अभय सत्यार्थी श्री शिव सिंग बक्शाल प्र.आर. बृज मोहन कश्यप . उमाशंकर राठौर . शरद कुमार साहू. प्रदीप. चंद्रप्रकाश. प्रमोद . महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा

Back to top button
error: Content is protected !!