हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बनाई रणनीति गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रभारी दिलीप लहरिया ने ली बैठक


मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर*
By
जी.पी.एम:– जिला मुख्यालय में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला प्रभारी श्री दिलीप लहरिया ने 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों की आवश्यक बैठक लेकर अभियान की सफलता एवं उद्देश्य को लेकर रूपरेखा तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री दिलीप लहरिया जी का जिला मुख्यालय पेंड्रा गौरेला मरवाही पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने तक चलेगा इस दौरान हर दिन पदयात्रा निकाली जाएगी। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर जन जन तक जाएंगे। इस अवसर पर विधायक श्री डॉक्टर के के ध्रुव जी, जिला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षगण,पंचायत पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्ष,जोन सेक्टर बूथ कमेटी के अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
