तोरवा पावर हाउस चौक एटीएम को चोरों ने बनाया अपना निशाना नहीं मिली सफलता

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36garh News
खबर छत्तीसगढ़ न्यूज बिलासपुर- तोरवा थाना क्षेत्र एसबीआई के एटीएम को तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में लेकिन चोर इसमें नाकाम हो गए जानकरी लगने पर एजेंसी के कर्मचारी ने उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिसपर उनहोने बताया है की एटीएम मशीन में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारl रात में घुसकर चोरी करने की नियत से एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया है जिस्से एटीएम कैश वॉलेट क्षतिग्रह हो गया है एव एटीएम बूथ में लगे तीन कैमरे तोडकर चोर अपने साथ ले गए हैं मामला तोरवा थाना क्षेत्र पावर हाउस चौक में स्थित एसबीआई के एटीएम का है जहां चो रो ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी का प्रयास किया जब 18 मई को ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने पहुंचे तो उसे घटना की जानकारी हुई जिस पर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है