बिलासपुर
बाबा गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत- डॉ प्रेमचंद जायसी

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज
बिलासपुर सातनाम संदेश य़ात्रा रायपूर से गीरोधपुरी बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थाली तक “मनखे मनखे एक समान”आम जनमानस तक संदेश देने के लिए किया गया ! ज़िसमे बाबलू त्रीवेन्द्र जी , जिला सहकारी समिती रायपूर के प्रबांधक पंकज शर्मा जी, नेमिचन्द केशारवानी जी जनपद अध्यक्ष वर्मा जी, लता जाटवार जी एवं समाज के गनमान्या जन के साथ मुझे भी शामिल होने अवसर मिला !! जय सतनाम