बिलासपुर सीपत

राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) एनटीपीसी सीपत की नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवम कर्मचारी सम्मान समारोह 24 मई को

Mohammad Nazir Husain chif editor



बिलासपुर-सीपत ख़बर 26 गढ़ न्यूज,,,,,राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) एनटीपीसी सीपत की नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण एवम कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम कल संस्कृति क्लब एनटीपीसी में रखा गया है l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के राजेंद्र धीवर सभापति जिला पंचायत बिलासपुर राहुल सोनवानी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेमचंद जायसी की गरिमामई उपस्थिति में होगी है l एनटीपीसी सीपत (इंटक)की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति में चुनाव सम्पन्न हुआ था, जिसमे एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी महासचिव ललित पगारे कार्यकारी अध्यक्ष रामस्वरूप सूर्यवंशी सुरेश धृतलहरे चुने गए थे जिनका 24मई को अन्य सभी पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण एवम कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है l उक्त जानकारी राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष सलीम विरानी ने दी है

Back to top button
error: Content is protected !!