बिलासपुर

एस डी एम कोटा के निर्देश पर तहसीलदार ,अतिरिक्त तहसीलदार ने बहेरामुड़ा में अवैध क्लीनिक किया सील

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh


एस डी एम कोटा के निर्देश पर तहसीलदार ,अतिरिक्त तहसीलदार ने बहेरामुड़ा में अवैध क्लीनिक किया सील

कोटा ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर्स एवं अवैध क्लीनिक संचालन के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश पर एस डी एम कोटा युगल उर्वाशा के निर्देश पर तहसीलदार बेलगहना अभिषेक राठौर एवं अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी द्वारा क्षेत्र में गहन निरीक्षण कर ग्राम – बहेरामुड़ा में बिना वैध अनुज्ञा व पात्रता के वीरेंद्र कुमार गुप्ता पिता गनपत लाल गुप्ता उम्र 44 वर्ष द्वारा अवैध क्लीनिक का संचालन किये पाए जाने पर क्लीनिक को सीलबंद किया गया। मौके पर उपलब्ध दवाई जब्त किया गया। वही विगत दिवस 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के फौत होनी के संबंध में उसके परिजनों के पूछताछ की गई जिसमें उसके पुत्र के द्वारा बताया गया कि महिला एक वर्ष से बीमार थी व उसका सामान्य इलाज चल रहा था जिसमे वह नियमित रूप से दवाई खाती थी। बीते रविवार को वीरेंद्र कुमार गुप्ता के पास गई थी जहाँ उनके द्वारा मल्टीविटामिन सिरप व बुखार की दवा दी गई थी परंतु महिला के द्वारा उसका उपयोग नही किया गया है। लम्बे बीमारी की वजह से फौत होने की जानकारी दी गई । मौके पर पंचनामा की कार्यवाही कर क्लिनिक पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में पटवारी आलोक तिवारी , कोटवार सहित आम ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!