दिनेश हुए अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित


Khabar 36 ghar news in masturi
दिनेश हुए अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित

*पुलिस महानिदेशक द्वारा पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर किया गया सम्मान*
सीपत(मोहम्मद नज़ीर हुसैन):- छत्तीसगढ़ राज्य से 03 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2022 के लिये अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक हेतु चयनित किये जाने के फलस्वरूप प्राप्त केन्द्रीय गृहमंत्री पदक एंव प्रमाण-पत्र का वितरण संबंधित पुलिस अधिकारियों को महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा पुलिस पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में 22 अगस्त को प्रदत्त किया गया।
इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के ग्राम जाँजी निवासी निरीक्षक दिनेश यादव को जिला राजनादगांव थाना चिल्हाटी क्षेत्र में 10 वर्षीय अवस्यक बालिका के साथ बल पूर्वक दुष्कर्म करने की घटना में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी कर युक्ति-युक्त साक्ष्य संकलित कर अभियोग पत्र प्रस्तुत करने तथा माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को युक्ति-युक्त रूप से संदेह से परे प्रमाणित पाने के फलस्वरूप आरोपी को आजीवन कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किये जाने के फलस्वरूप दिया गया है। पदक प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा अपनी शुभकामनाएं देते हुए अन्य पुलिस अधिकारियों से भी गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट अनुसंधान कर आरोपियों को न्यायालय से दण्डित कराने की अपेक्षा की गई है।
*क्षेत्र में दिनेश की हो रही वाहवाही, सोशल मीडिया में मिल रहा बधाई संदेश*
बता दे अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित निरीक्षक दिनेश यादव बिलासपुर जिले के एनटीपीसी सीपत क्षेत्र के ग्राम जाँजी निवासी हेमंत यादव एवं शरद यादव के छोटे भाई हैं। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर दिनेश यादव कई सीढ़ियों को पार कर निरीक्षक के लिए चयनित हुए और वर्ष 2022 में निरीक्षक के पद पर चयनित होते ही गृहमंत्री पदक से सम्मानित हो गए। गृहमंत्री पदक से सम्मानित होने की खबर जानकर निरीक्षक दिनेश यादव के गृह ग्राम क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है, क्षेत्र के लोग दिनेश को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई शुभकामनाएं एवं निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने की शुभ आशीष दे रहे हैं।
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*