निर्वाचन कार्य मे लापरवाही पर अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया नोटिस

khabar 36 ghar news in bilaspur
निर्वाचन कार्य मे लापरवाही पर अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया नोटिस
बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 11 अगस्त 2023:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर संजीव कुमार झा के आदेश एवं एस डी एम बिलासपुर सुभाष सिंह राज के निर्देश पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिभूषण सोनी द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान समय पर अनुपस्थित अभिहित अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 32 आधिकारिक कर्तव्यों के उल्लंघन पर अनुशासननात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर सभी को तत्काल जवाब प्रस्तुत करते हुए अपने कर्तव्य पालन हेतु निर्देशित किया गया है। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु 02 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी है जिसमे दिनाँक 12 अगस्त , 13 अगस्त , 19 अगस्त व 20 अगस्त को भी अवकाश के दिन भी मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे व मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज नही उनके लिए फॉर्म 6 , विलोपन हेतु फॉर्म 7 व संशोधन हेतु फॉर्म 8 लेंगे। जिसके सत्यापन उपरांत मतदाता सूची अद्यतन का कार्य पूर्ण होगा व अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को होगा। नोटिस जारी होने से अधिकारी कर्मचारियों में अपने कार्य को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 31 जुलाई 2023
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341