रायपुर

छत्तीसगढ़ में ‘पीएम मोदी बनाम सीएम भूपेश’ के बीच विधानसभा लोकसभा का चुनाव में मुकाबला होगा

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in Raipur

छत्तीसगढ़ में ‘पीएम मोदी बनाम सीएम भूपेश’ के बीच विधानसभा लोकसभा का चुनाव में मुकाबला होगा

रायपुर(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 19 अगस्त 2023:- छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में है, जहां एक साल के भीतर दो चुनाव होने वाले हैं, पहला विधानसभा और दूसरा लोकसभा का। यह दोनों चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि पर लड़े जाने वाले हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा और अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा के लिए चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है। चुनावी माहौल धीरे-धीरे गहराने लगा है। वहीं, दोनों ही राजनीतिक दल, भाजपा और कांग्रेस, एक-दूसरे को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं भाजपा की बात करें तो उसके निशाने पर पूरी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। प्रधानमंत्री पर हमले किए जाने की वजह भी है क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का राज्य की सियासत में लगातार दखल बढ़ रहा है। राज्य विधानसभा की दलगत स्थिति पर गौर करें तो 90 सदस्यों वाले सदन में कांग्रेस के 71, भाजपा के 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 3, बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं और 1 स्थान रिक्त है। वहीं, लोकसभा की 11 सीटों में से 9 पर भाजपा का कब्जा है और 2 पर कांग्रेस के सांसद हैं। अधिकारी और कर्मचारी को नोटिस जारी दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की कोशिश है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाए। इसी के चलते दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे। राज्य में जोर पकड़ते सियासी मुद्दों पर गौर करें तो केंद्र सरकार, जहां राज्य के विकास के लिए तमाम योजनाएं मंजूर करने का दावा कर रही है। वहीं, राज्य सरकार पर बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियां न निभाने के आरोप भी लगा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो राज्य के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार करने तक के आरोप लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण देने और कुछ खास लोगों को प्रोत्साहित करने के आरोप लगाते रहे हैं। उनका सवाल है कि एक ही व्यक्ति को कोयला से लेकर तमाम खदानों के काम क्यों दिए जा रहे हैं। पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक अडानी को क्यों दिए गए। Also Read – राजीव गांधी किसान न्याय योजना से समृद्ध होती खेती-किसानी राज्य की सियासी गतिविधियों पर नजर दौड़ाई जाए तो एक बात साफ हो जाती है कि दोनों राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेतृत्व की नजर राज्य पर है। भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के लगातार दौरे हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भी प्रवास बढ़ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव, दोनों ही चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ने जा रही है और इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी चेहरे को आगे नहीं रखा है। वहीं केंद्रीय नेतृत्व का लगातार दखल बढ़ रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस पूरी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चेहरे को आगे रखकर बढ़ रही है। लिहाजा राज्य में दोनों ही चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहने वाले हैं। हां इतना जरूर है कि विधानसभा चुनाव में राज्य के मुद्दे महत्वपूर्ण होंगे तो लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे महत्वपूर्ण रहेगा

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!