सीपत

जाँजी पंचायत में ग्रामीणों ने की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, जानिए पुरा मामला…..??

Mohammad Nazir Husain
chif editor
khabar 36 ghar news in

अमृत सरोवर योजना को मूर्त रूप देने केंद्र सरकार कर रही करोड़ो खर्च, जिम्मेवार घटिया निर्माण कर, राशि का कर रहे हैं बंदरबांट…..!!



सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना का मस्तूरी विकासखंड में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से तालाबो का गहरीकरण और सौन्दर्यीकारण किया जा रहा है। लेकिन जिन्हें यह कार्य सौंपा गया है, वही घटिया निर्माण कर राशि का बंदरबाट करने में लगे है, यही कारण है कि इस योजना का सीधा लाभ आमजन को मिलते नहीं दिख रहा है।

आप को बताते चलें कि मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जाँजी के तिलखईहा तालाब में तीन माह पूर्व अमृत सरोवर योजना के तहत 10 लाख रुपए की लागत से सरपंच शिवनाथ रोहिदास द्वारा पचरी का निर्माण कराया गया था जो कि लाखों रूपए का भ्रष्टाचार किया गया है जिसका जांच जल्द ही किया जाना चाहिए

ग्रामीणों ने कार्य एजेंसी पर आरोप लगाया है कि 10 लाख की लागत से निर्मित इस अमृत सरोवर के सुंदरीकरण के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पचरी निर्माण में गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया गया है, यही कारण है कि महज 3 माह के भीतर ही भ्रष्टाचार की परते उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने शासन से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।

तालाब का नहीं हुआ समतलीकरण,पत्थरो के ढेर हैं:-

अमृत सरोवर योजना के तहत जिस तालाब का गहरीकरण किया गया है, उसका अभी तक समतलीकरण भी नहीं हुआ है और तालाब में पानी भी भर गया हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं, कि तालाब में चारों तरफ पत्थरों का ढेर लगा हुआ हैं, जिसमें निस्तारी के दौरान परेशानी होती है। तालाब में जो पिचिंग का कार्य भी किया गया है, जिसका पत्थर उखड़कर अभी से बाहर आना शुरू हो गया हैं।

सरपंच ने माना कि पचरी निर्माण में हुई है गड़बड़ी:-

मामले में ग्राम पंचायत सरपंच शिवनाथ रोहिदास का कहना है कि तालाब के सौंदर्यीकरण में पचरी निर्माण के लिए मैंने मिस्त्री को पूरा मटेरियल दिया था, लेकिन मिस्त्री ने सही ढंग से काम नहीं किया है, कार्य मे गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया है, जिस कारण पचरी क्षतिग्रस्त होने लगी है वहीं सरपंच रोहिदास ने कहा कि जल्द ही मैं इसका निर्माण पुनः करवाउंगा

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276।
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!