बिलासपुर

शहेशाहे छत्तीसगढ़ लुतरा शरीफ में संभाग स्तरीय नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर व हाजियों का इस्तेकबाल कार्यक्रम 5 अगस्त को

लुतरा शरीफ दरगाह का महीना उर्स पाक 5 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा
Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने आंखों के मरीजों के पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। 88787 58788, 90397 79181, 90746 33335, 90397 77918, 86026 57987 इन नम्बरो में फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) शहेशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स के मुबारक मौके पर “ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन” के बैनर तले संभाग स्तरीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन दरगाह परिसर में 5 अगस्त शनिवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा। रायपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल ‘छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय’ के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम अपनी यूनिट के साथ शिविर में लोगो की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके सहयोग के लिए मस्तूरी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर एनआर कंवर एवं सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. डीआर यादव भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में विशेष रूप से लुतरा शरीफ दरगाह के प्रभारी मस्तूरी एसडीएम महेश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और बिलासपुर संभाग प्रभारी हाजी मोहम्मद जुबैर ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर में दवाइयों के साथ जरूरतमंदों को मौके पर ही चश्मा प्रदान किया जाएगा साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन रायपुर के हॉस्पिटल में कराया जाएगा। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने आंखों के मरीजों के पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। 88787 58788, 90397 79181, 90746 33335, 90397 77918, 86026 57987 इन नम्बरो में फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

हाजियों का होगा सम्मान, तैयारियों में जुटा प्रबंधन

शनिवार 5 अगस्त को हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का महीना उर्स में सामाजिक संगठन के द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर के बाद दोपहर 3:00 बजे दरगाह कमेटी के जानिब से हाजियों का इस्तेकबाल किया जाएगा जंहा प्रशासन की ओर से दरगाह लुतरा शरीफ व्यवस्था के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ के अराकान पूरा कर वापस आएं हाजियों से प्रोग्राम में शिरकत करने अपील की है।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!