हरि मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई, यातायात पुलिस की “यातायात की पाठशाला”


khabar 36 ghar news in bilaspur

हरि मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई, यातायात पुलिस की “यातायात की पाठशाला”
_______________________
बिलासपुर-{ जुनैद खान } पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में इन दिनों लगातार यातायात की पाठशाला विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जा रही है।
इसी क्रम में आज डी०एस०पी० श्री संजय साहू ने बताया कि- आज हरि मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में यातायात की पाठशाला लगाई गई,पाठशाला में जिला रोड सेफ्टी सेल टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह, रोशन एवं भुनेश्वर मरावी के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
_______________________
छात्र छात्राओं के विशाल समूह को सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम,यातायात संकेतक, दुर्घटना के कारण और निवारण के साथ-साथ गुड सेमीरिटर्न की सविस्तार जानकारी दी गई। सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति सदैव निष्ठावान रहने के लिए शपथ भी दिलाई
_______________________
कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र उपस्थित रहेl स्कूल की प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए यातायात पुलिस के इस अभियान की सराहना की।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341