नाबलिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवराज सिंह बैस को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार


khabar 36 ghar news in bilaspur
नाबलिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवराज सिंह बैस को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

बिलासपुर-{जुनैद खान }ज़िले के तखतपुर क्षेत्र में नाबलिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है मामला तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी जिस्ने बताया कि
जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में रहने वाला युवराज सिंह बैस ने 2022 से शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण कर रहा था जब शादी की बात की तो युवक अचानक से गायब हो गया जिस पर 2023 में पिडीता ने तखतपुर थाने में अlरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी, इस बीच तखतपुर पुलिस को आरोपि के ठिकाने का पता चला जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपि युवराज सिंह बैस को गिरफ्तार कर न्यायिक हीरासत जेल भेज दीया |
कार्यवाही मे/- निरीक्षक थाना प्रभारी एसआर साहू ,आरक्षक राजेश दहीरे ,मनमोहन कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341