चोरी मामले को सुलझाने में सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,आटो से बैग चोरी करने वाला सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में


khabar 36 garh News in bilaspur

चोरी के मामले को सुलझाने में सरकंडा पुलिस को मिली सफलता आटो से बैग चोरी करने वाला सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में
00 रिपोर्ट के महज 6 घंटों के भीतर मशरूका बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार चोरी गई सोने का हार किमती करीबन
150000 किया गया बरामद ।
01 रघुनंदन निषाद पिता फागूराम उम्र 39 वर्ष निवासी अमेरी अकबरी दगोरी थाना बिल्हा
मुकाम काली मंदिर के पास श्याम नगर चिंगराजपारा सरकण्डा, जिला बिलासपुर
बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)26 अगस्त 2023 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है, कि आज दिनांक 26.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अनुपपुर म.प्र. गये थे कि दिनां 24.08.2023 को वापस अपने घर कोयला विहार लगरा आ रहे थे कि रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से आटो किराया किये जिसमे अन्य सवारी भी थे, आटो में पीछे अपना बैग रखकर बैठे थे, रास्ते में चिंगराजपारा के पास आटो से कुछ सवारी उतरने के बाद आटो चालक हमे कोयला विहार लगरा छोड़ने गया घर पहुंचकर जब बैग को देखा तो आटो में नहीं था, कोई अज्ञात सवारी द्वारा हमारा लाल रंग का बैग जिसमें मेरी पत्नि के 6 नग साड़ी, अण्डर गारमेंट एवं सोने का लाकेट करीब 22 ग्राम जुमला किमती 150000 रू. को कोई अज्ञात सवारी चोरी करके ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया, जिनके द्वारा पतासाजी दौरान जानकारी मिली कि श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी कृष्णा निषाद के घर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ आया हुआ है जो सोने का हार बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल कृष्णा निषाद के घर के पास घेराबंदी किया गया जहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रघुनंदन निषाद निवासी अमेरी अकबरी थाना बिल्हा का रहने वाला एवं कृष्णा निषाद के घर किराये में रहना बताया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर रेल्वे स्टेशन से आते समय आटो से लाल रंग का बैग चोरी करना एवं उसमे रखे साड़ी / कपड़ा को जला देना एवं सोने के हार को अपने घर में रखना बताया, जिसके मेमोरण्डम के आधार पर सोने का हार बरामद किया गया एवं बैग साड़ी / कपड़ा को जला देने से प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त मामले के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. जे. पी गुप्ता, प्रधान आर. विनोद यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक रॉय, संजीव जांगडे का विशेष योगदान रहा

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341