शहर के सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी पर ,वर्ल्ड आफ टाइटन और कमलेश ट्रेडर्स को चोरो ने बनाया निशाना


khabar 36 garh News in bilaspur

*शहर के सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी पर ,वर्ल्ड आफ टाइटन और कमलेश ट्रेडर्स को चोरो ने बनाया निशाना* …
_______________________
बिलासपुर-{ जुनैद खान }शहर के सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूर मेंन रोड स्थित वर्ल्ड आफ टाइटन और कमलेश ट्रेडर्स में शुक्रवार की रात लंबी चोरी होने की जानकारी मिल रही है। पता चला है कि इन दोनों ही दुकानों से कुल 11 लाख रुपए से अधिक रकम चोरों ने पार कर दी है।जैसी की जानकारी मिली है दोनों ही दुकानों में चोर ऊपर छत से भीतर घुसे और गले में रखी लाखों रुपए की नगद रकम लेकर पर हो गए। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार वर्ल्ड ऑफ टाइटन से गल्ले में रखे 8 लाख रुपए से अधिक नगद रकम चोरों ने पार कर दी। इसी तरह कमलेश ट्रेडर्स में भी गल्ले में रखे तीन लाख रुपए से अधिक रकम पार कर दी।बहरहाल,
_______________________
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कर रहे हैं
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341