यातायात निरीक्षक अनिल अग्रवाल ने की मोडीफाई साइलेंसर युक्त वाहनों पर कार्यवाही


khabar 36 garh News in bilaspur

यातायात निरीक्षक अनिल अग्रवाल ने की मोडीफाई साइलेंसर युक्त वाहनों पर कार्यवाही
_______________________
बिलासपुर-{ जुनैद खान } श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के दिशा निर्देश पर शहर में मॉडिफाई साइलेंसर युक्त बुलेट एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है
————————
इसी कार्यक्रम में आज यातायात के निरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर युक्त 09 बुलेट पर अलग-अलग क्षेत्र से पकड़ कर क्रेन मोबाइल के माध्यम से थाना यातायात लाया गया एवं मैकेनिक के माध्यम से मोडिफाइड साइलेंसर को बदलकर वैध साइलेंसर लगवाया गया जा कर चलान काटा गया, यातायात की आज की कार्यवाही में कुल 81 वाहनों पर कार्यवाही करते हुआ 24,200 का चलान काटा गया।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*