एनटीपीसी सीपत उमंग मेला में विज्ञान प्रदर्शनी में दर्राभाठा शासकीय स्कूल आकर्षक प्रस्तुति को सबने सराहा

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक

सीपत,,,,एनटीपीसी सीपत द्वारा आयोजित उमंग मेला में विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक दर्राभाटा से आकर्षक मॉडल की प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया कक्षा 12वीं से प्रीति साहू, कुमकुम कश्यप, यशवर्धन, कक्षा ग्यारहवीं से सुभाषिनी साहू, एरिना रात्रे, राम नारायण साहू, सिद्धार्थ साहू कक्षा दसवीं से तृप्ति साहू, कविता पटेल छात्र-छात्राओं ने मिलकर 3 मॉडल तैयार की (1)वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (2)ड्रिप इरिगेशन सिस्टम (3) डीएनए इसमें से दो मॉडल पुरस्कृत किए गए. संस्था के प्राचार्य डॉ सुजय कुमार सरन ने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों को बधाई दी मॉडल को तैयार करने में मति रेखा तिवारी व्याख्याता जीव विज्ञान, श्री दिलीप कुमार साहू व्याख्याता रसायन, विनय कुमार कश्यप व्याख्याता इतिहास, वेदप्रकाश राठौर, का विशेष योगदान रहा..l
